बहादुर बिटिया - शिवरानी

बस गिरते ही शिवरानी ने नहर में लगाई छलांग, दो लोगों की बचाई जान - सीधी बस हादसा

सीधी में एक बस बाणसागर नहर में जाकर गिरी जिसमें 54 यात्री थे वहीं पास में एक छात्रा जिनका नाम शिवरानी है वह हादसे के वक़्त अपने भाई के साथ पास में ही थी। नहर में गिरती बस को देख उसने बिना अपनी जान की परवाह कए बिना नहर में छलांग लगा दी और अपनी सूझ बूझ से दो लोगो को किनारे तक ले आयी जिससे उनकी जान बच पाई। इस हादसे में अब तक 47 लोग अपनी जान गंवा चुके है। पूरे प्रदेश को आप पर गर्व है।

फोटो- ANI 

Comments

Popular posts from this blog

Girl Education Issues

UPSC Book Review - Nibandh Drishti from Drishti the Vision